बुधवार, 29 सितंबर 2010

पता नहीं बेटा

                                                                               बेटा-लगता है भाजपा भटगावं उप-चुनाव में फंस गई है.
पिताजी-हाँ बेटा खबर तो यही है.
बेटा-तो क्या प्रभारी बनाए गए बृजमोहन अग्रवाल की चालबाजी काम नहीं आ रही है.
पिताजी-पता नहीं बेटा .
---------------------
बेटा-दिल्ली बदनाम हुई कलमाड़ी तेरे लिए गाने इन दिनों खूब चल रहें है .
पिताजी-हाँ बेटा शिला दिक्सित जबरदस्ती बदनाम हो रही है.
बेटा-तो क्या भारत की अभी और इज्जत उतारेगी तब कलमाड़ी को हटायेंगे .
पिताजी-पता नहीं बेटा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें