शनिवार, 25 सितंबर 2010

पता नहीं बेटा

बेटा-पर्यटन में बृजमोहन अग्रवाल के समर्थको को चुन-चुन कर हटाया जा रहा है.
पिताजी-हाँ बेटा , यहाँ घोटाला बहुत अधिक होने लगा था.
बेटा-तो क्या अब बृजमोहन अग्रवाल के दुसरे विभागों में भी उनके खास हटाये जायेंगे ?
पिताजी-पता नहीं बेटा ?
------------------------------------
बेटा-क्या गृह मंत्री ननकी राम कँवर की डीजीपी विश्वरंजन के सामने नहीं चलती ?.
पिताजी-हाँ बेटा , खबरें तो ऐसी ही है.
बेटा-तो क्या इसलिए गृह मंत्री ननकी राम कँवर ने अपना पर्सनल स्क्वाड बनाया है या वसूली का मामला है ?
पिताजी-पता नहीं बेटा ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें