बुधवार, 6 अक्टूबर 2010

पता नहीं बेटा!

बेटा- दिग्विजय सिंह और डॉ. रमन सिंह में युध्द होने लगा है।
पिताजी- हां बेटा, अभी यह युध्द केवल लेखनी में चल रही है।
बेटा- इस लड़ाई से क्या आम लोगों का भला होगा?
पिता- पता नहीं बेटा!
----
बेटा- छत्तीसगढ़ में इन दिनो नेताओं के जन्मदिन जोर-शोर से मनाने का चलन बढ़ता जा रहा है।
पिताजी- हां बेटा अखबारों में भी खूब विज्ञापन छप रहे हैं।
बेटा- यह कुर्सी की ताकत का असर है या भ्रष्ट लोगों का जमावाड़ा है?
पिताजी- पता नहीं बेटा!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें