बुधवार, 20 अप्रैल 2011

पता नहीं बेटा


बेटा- अन्ना हजारे के  आंदोलन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने समर्थन किया है।
पिताजी- हां बेटा उनका कहना है कि भ्रष्टाचार खतम होना चाहिए।
बेटा- तो क्या  लोकयुक्त  में चालान के  लिए लंबित अफसरों या प्रमुख पदों पर बैठे भ्रष्ट अफसरों पर कार्यवाई होगी।
पिताजी- पता नहीं बेटा।
------------
बेटा- भिलाई स्टील प्लांट  में अनुकम्पा  नियुक्ति की मांग को  लेकर एक  परिवार ने आत्महत्या कर ली।
पिताजी- हां बेटा, इसे सिस्टम का  दोष माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने काफी दुख जताया है।
बेटा- तो क्या नहीं बचा पाने वाले जिला व पुलिस प्रशासन के  अफसरों पर कार्यवाई होगी।
 पिताजी- पता नहीं बेटा।